पाकिस्तान में पीपुल्स पार्टी की सांसद कृष्णा कुमारी ने आज 29 दिसंबर को किए गए ट्वीट में आरोप लगाया है कि सिंध प्रांत के एक गांव में 42 साल की भील महिला दया भील के साथ गैंगरेप करके बेरहमी से हत्या कर दी गई। सांसद कृष्ण कुमारी ने उस गांव में जाकर गांव वालों से मुलाकात की और इंसाफ का भरोसा दिलाया। भारत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमारे पास इस खास घटना की जानकारी नहीं है लेकिन भारत कहता रहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के हित सुरक्षित किए जाएं।
पाकिस्तान के सिंध में हिन्दू महिला की गैंगरेप के बाद हत्या
- दुनिया
- |
- |
- 29 Dec, 2022
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक भील महिला की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। इस मामले को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सांसद कृष्णा कुमारी ने उठाया और गांव में पहुंचीं। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।
