हमास की अल कासम ब्रिगेड ने 7 अक्टूबर को ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की घोषणा करते हुए कहा कि अब मसजिद अल अक्सा में कब्जाधारियों के सभी अपराधों को खत्म करने का समय आ गया है। इसके बाद इजराइल पर पांच हजार रॉकेट दागे गए, मिसाइलें छोड़ी गईं। हमास लड़ाके इजराइल-ग़ज़ा सीमा पर लगी बाड़ को तोड़ते हुए इजराइल के अंदर घुस गए। पूरी दुनिया को चंद मिनटों में ही इस हमले की सूचना मिल गई। दुनिया की नंबर 1 सेना का दावा करने वाली इजराइली सेना कुछ समझ नहीं पाई और मोस्साद के आला जासूस तेल अवीव में सिर धुनते नजर आए।
हमास क्या है, कैसे अस्तित्व में आया, किसने खड़ा किया, जानिए
- दुनिया
- |
- |
- 11 Oct, 2023

हमास-इजराइल युद्ध का 11 अक्टूबर को पांचवां दिन है। इस युद्ध को शुरू करने वाले हमास का नाम सभी की जुबान पर है, आखिर हमास क्या है, कैसे बना, किसने खड़ा किया...इन सारे सवालों का जवाब देती यह रिपोर्टः