ग़ज़ा में इज़राइल और हमास के बीच युद्धविराम फिर से आगे बढ़ गया है। स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजे युद्धविराम की अवधि ख़त्म होने से कुछ देर पहले ही युद्धविराम को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। अब तक कई बार इसको आगे बढ़ाया जा चुका है। 24 नवंबर को पहली बार चार दिनों के लिए युद्धविराम का समझौता लागू हुआ था। उसके बाद से इसे बढ़ाया जाता रहा है।