फ्रांस में राजनीतिक संकट गहरा गया है। दशकों बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार गिर गई है और अब प्रधानमंत्री के सामने इस्तीफ़ा देने के अलावा कोई चारा नहीं है। फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर के आज यानी गुरुवार को ही इस्तीफा देने की संभावना है। दक्षिणपंथी और वामपंथी सांसदों ने बुधवार को उनकी सरकार को गिराने के लिए मतदान किया। फ्रांस छह महीने में अपने दूसरे बड़े राजनीतिक संकट में फंस गया है।