अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने रविवार को एक बार फिर यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा बंद कर दी तो कीव की रक्षा प्रणाली की पूरी अग्रिम पंक्ति ध्वस्त हो जाएगी। कुछ दिन पहले ही मस्क यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की को "दुष्ट" करार दे चुके हैं और उन पर रूस के साथ 'हमेशा चलने वाले युद्ध' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।
बहरहाल, मस्क ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वह इस युद्ध में सालों की हत्या से तंग आ चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन की हार तय है।
I literally challenged Putin to one on one physical combat over Ukraine and my Starlink system is the backbone of the Ukrainian army. Their entire front line would collapse if I turned it off.
— Elon Musk (@elonmusk) March 9, 2025
What I am sickened by is years of slaughter in a stalemate that Ukraine will…
मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैंने यूक्रेन के लिए पुतिन को आमने-सामने एक शारीरिक लड़ाई की चुनौती दी थी और मेरा स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेनी सेना की रीढ़ है। अगर मैं इसे बंद कर दूं, तो उनकी पूरी अग्रिम पंक्ति ढह जाएगी। जिस बात से मैं तंग हूँ, वह है इस ठहराव वाले युद्ध में सालों की हत्या। इसे यूक्रेन हारने वाला है।'
मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार के तौर पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने व्हाइट हाउस के पास प्रदर्शनकारियों द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा यूक्रेनी झंडा फहराए जाने के बाद यूक्रेन के शीर्ष 10 ओलिगार्क्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, खासकर उन पर जो 'मोनाको में आलीशान हवेलियों' के मालिक हैं। मस्क ने एक पोस्ट के जवाब में लिखा, 'शीर्ष 10 यूक्रेनी ओलिगार्क्स पर प्रतिबंध लगाएं, खासकर मोनाको में हवेली वालों पर, और यह तुरंत रुक जाएगा। यही पहेली का हल है।' उनका इशारा था कि ये ओलिगार्क्स डेमोक्रेट्स की गतिविधियों को फंड कर रहे हैं।
यूक्रेन के लिए स्टारलिंक कितना अहम?
स्टारलिंक यूक्रेन के लिए एक डिजिटल जीवन रेखा बन गया है। फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन के फिक्स्ड-लाइन और मोबाइल नेटवर्क को भारी नुक़सान पहुंचा है। स्टारलिंक ने इस खाई को भरने के लिए दसियों हज़ार टर्मिनल्स भेजे हैं, जो सैटेलाइट डिश के ज़रिए इंटरनेट और संचार सेवा देते हैं। कुछ टर्मिनल्स नागरिकों के लिए हैं, जो अपने रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ज़्यादातर यूक्रेनी सेना इस्तेमाल करती है।
यूक्रेनी यूनिट अक्सर स्टारलिंक के ज़रिए एक-दूसरे से बात करती हैं। यह सेवा युद्धक्षेत्र में कमांड और नियंत्रण के लिए अनिवार्य हो गई है, खासकर जब सिग्नल जामिंग और संचार अवरोध आम हैं। दो साल पहले तक यूक्रेन स्टारलिंक का इस्तेमाल हमलावर ड्रोन्स को गाइड करने के लिए भी करता था, लेकिन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने इसपर रोक लगा दी। शुरू में स्पेसएक्स ने स्टारलिंक को फंड किया था, लेकिन बाद में अमेरिकी सरकार ने यह ज़िम्मेदारी ले ली। पिछले महीने पोलैंड ने कहा कि वह यूक्रेन के स्टारलिंक सब्सक्रिप्शन का भुगतान कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।
बहरहाल, मस्क का यह बयान कई सवाल उठाता है। क्या यह स्टारलिंक को बंद करने की धमकी है या यूक्रेन पर शांति के लिए दबाव बनाने की रणनीति?
यूक्रेन के लिए स्टारलिंक की अहमियत को देखते हुए इसकी गैरमौजूदगी से विनाशकारी हो सकती है। मस्क का ज़ेलेंस्की पर हमला और ओलिगार्क्स पर प्रतिबंध की मांग उनके ट्रंप प्रशासन के साथ गठजोड़ को दिखाती है, जो यूक्रेन से शांति वार्ता और खनिज संसाधनों तक पहुंच चाहता है। फ़रवरी में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि अमेरिका स्टारलिंक को कीव के साथ बातचीत में एक लीवर के रूप में इस्तेमाल कर सकता है।
मस्क की यह टिप्पणी न केवल यूक्रेन के लिए बल्कि स्पेसएक्स की विश्वसनीयता के लिए भी चुनौती है। यदि वह स्टारलिंक बंद करते हैं, तो यह न सिर्फ़ यूक्रेन को नुक़सान पहुंचाएगा, बल्कि मस्क को कानूनी और नैतिक विवाद में भी डाल सकता है। दूसरी ओर, उनका शांति का आह्वान कुछ हद तक वास्तविक लगता है, लेकिन इसे लागू करने का उनका तरीका विवादास्पद है। इस बीच, यूक्रेन-रूस युद्ध एक निर्णायक मोड़ पर है, और मस्क जैसे प्रभावशाली शख्स की हर टिप्पणी इसके भविष्य को प्रभावित कर सकती है।
अपनी राय बतायें