टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीद लिया है। यह खरीद 44 अरब डॉलर में हुई है। मस्क ने ट्विटर के सभी 100 फ़ीसदी शेयर खरीद लिए हैं। मस्क काफी दिनों से टि्वटर को खरीदने की कोशिश में जुटे हुए थे। इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने ट्विटर की 9.2 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी और इसके बाद वह इस कंपनी में दूसरे सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए थे।