टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीद लिया है। यह खरीद 44 अरब डॉलर में हुई है। मस्क ने ट्विटर के सभी 100 फ़ीसदी शेयर खरीद लिए हैं। मस्क काफी दिनों से टि्वटर को खरीदने की कोशिश में जुटे हुए थे। इस महीने की शुरुआत में ही उन्होंने ट्विटर की 9.2 फीसद हिस्सेदारी खरीदी थी और इसके बाद वह इस कंपनी में दूसरे सबसे बड़े शेयर होल्डर बन गए थे।
एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीद लिया ट्विटर
- दुनिया
- |
- |
- 26 Apr, 2022
दुनिया भर में करोड़ों लोगों की पसंद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर अब एलन मस्क के हाथों में है। क्या ट्विटर में अब कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे?

इस डील के बाद एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी लोकतंत्र की रीढ़ है और ट्विटर ऐसी जगह है जहां पर मानवता से जुड़े अहम मुद्दों पर बहस होती है।
लेकिन टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने इस डील से पहले कहा कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भविष्य अंधेरे में है। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि अब यह प्लेटफ़ॉर्म किस दिशा में जाएगा।