सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने गुरुवार को कई दिग्गज संस्थानों के पत्रकारों के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया। इन पत्रकारों में न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, द इंडिपेंडेंट और वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार शामिल हैं। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इन पत्रकारों को ट्विटर पर अकाउंट सस्पेंडेड का नोटिस दिख रहा है।
पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर क्या बोले एलन मस्क?
- दुनिया
- |
- |
- 16 Dec, 2022
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने से पहले अभिव्यक्ति की आजादी का खुलकर समर्थन किया था लेकिन अब पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। किन पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड किए गए हैं?

अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि इन संस्थानों के पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को क्यों सस्पेंड किया गया है।
इस बारे में पूछे जाने पर एलन मस्क ने कहा है कि दिन भर उनकी आलोचना करने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन उनकी रियल टाइम लोकेशन के बारे में पता लगाना और उनके परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है।
एलन मस्क ने कहा है कि पत्रकारों पर भी वही नियम लागू होते हैं जो बाकी अन्य लोगों पर होते हैं।