राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में 20 जनवरी को भले न जाएं, लेकिन इस समारोह के समय उनके समर्थकों के एक बार फिर हिंसा करने, बवाल मचाने और तोड़फोड़ करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
ट्रंप समर्थकों ने कहा- हम वाशिंगटन को जलाकर राख कर देंगे
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 10 Jan, 2021
राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में 20 जनवरी को भले न जाएं, लेकिन इस समारोह के समय उनके समर्थकों के एक बार फिर हिंसा करने, बवाल मचाने और तोड़फोड़ करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

ट्रंप के समर्थकों के सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट्स से यह साफ होता है कि इन लोगों ने बड़े पैमाने पर हिंसा का मंसूबा बनाया है, गोलीबारी की योजना बनाई है और जिन्हें गोलीबारी नहीं आती है, उन्हें ऐसा करने की सीख लेने तक की सलाह दी जा रही है।
- Donald Trump