ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में शिफ़्ट करना पड़ा है। 10 दिन पहले जॉनसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। उसके बाद से ही वह सेल्फ़-आइसोलेशन में थे लेकिन रविवार को डॉक्टर्स की सलाह के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ़्ट करना पड़ा। जॉनसन लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती हैं।
कोरोना: ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती
- दुनिया
- |
- |
- 6 Apr, 2020
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में शिफ़्ट करना पड़ा है। 10 दिन पहले जॉनसन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि हालांकि जॉनसन को अभी वेंटिलेटर की ज़रूरत नहीं है। इससे पहले कार्यालय की ओर से कहा गया था कि जॉनसन को तेज़ बुखार है। जॉनसन के करीबी सलाहकार डोमिनिक ने भी ख़ुद को सेल्फ़-आइसोलेट कर लिया है।