पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में रविवार को सेना पर बड़ा हमला हुआ। क्वेटा से ताफ्तान जा रहे एक पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर हुए हमले में कम से कम सात सैनिक मारे गए और 21 घायल हो गए। जहाँ आधिकारिक सूत्रों ने सात मौतों की पुष्टि की, वहीं बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि इसमें 90 सैन्य कर्मियों की मौत हुई है।