आतंकी संगठन अल क़ायदा ने अपने सरगना अयमान अल ज़वाहिरी का एक वीडियो जारी किया है। आतंकी संगठन ने दावा किया है कि इसमें सुनाई दे रही आवाज अल ज़वाहिरी की है। अल ज़वाहिरी के बारे में कहा गया था कि अगस्त 2022 में एक हमले में अमेरिका ने उसे मार गिराया था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद इसका ऐलान किया था।