आतंकी संगठन इसलामिक संगठन यानी आईएसआईएस सरगना बग़दादी मारा गया। तो क्या इसके साथ ही आईएसआईएस की कहानी भी ख़त्म हो गई? यह सवाल मध्य-पूर्व के देशों से लेकर अमेरिका और पूरी दुनिया में उठ रहा है। और हर जगह इस पर संदेह जताया जा रहा है कि बग़दादी के मारे जाने से आईएसआईएस की सेहत पर ज़्यादा फ़र्क पड़ेगा।