भारत से हर वर्ष हजारों की संख्या में करोड़पतियों का पलायन हो रहा है। बेहतर सुख सुविधाओं की तलाश में एक बड़ी संख्या में करोड़पति देश छोड़कर विदेशों में जा कर बस रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 6,500 हाई-नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) यानी करोड़पतियों के 2023 में भारत से बाहर जाने की संभावना है। ऐसा नहीं है कि बेहद अमीर तबके का हजारों की संख्या में हर वर्ष पलायन सिर्फ भारत में हो रहा है। यह पलायन कुछ और भी देशों में हो रहा है।