होर्डिंग लगाने के मुद्दे पर योगी सरकार की फ़जीहत
- वीडियो
- |
- 9 Mar, 2020
अदालत ने योगी आदित्यनाथ सरकार को साफ़ आदेश दिया है कि वसूली के लिए लगाए गए होर्डिंग हर हालत में 16 मार्च तक हटा लिए जाएं। अब इससे प्रभावित लोग सरकार को अदालत में घसीटने की योजना भी बना रहे हैं। क्या है मामला? वरिष्ठ पत्रकार शैलेश बता रहे हैं सत्य हिन्दी के विशेष कार्यकर्म 'शैलेश की रिपोर्ट में'।