कांग्रेस के डी. के. शिवकुमार की गिरफ़्तारी से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ‘चिंतित’ क्यों हैं? वह भी तब जब शिवकुमार उनके सीएम बनने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा थे। क्या शिवकुमार से डर रहे हैं येदियुरप्पा? क्या है वजह? देखिए आशुतोष की बात में क्या है पूरा मामला।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।