भारत सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष । तालिबान पर भारत का समर्थन । चीन और रूस ने ABSTAIN किया । भारत ने क्यों नहीं कहा कि तालिबान आतंकी संगठन है ? क्यों नहीं ABSTAIN किया ? ये कैसा यू टर्न ?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।