विश्व चैंपियन सुसाकी को हरा कर पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाली विनेश फोगाट ओलंपिक से Disqualify हो गई है । इस के बाद से पूरे देश में हंगामा मच गया है । प्रधानमंत्री और संसद अवाक है । क्या कोई साजिश थी ? क्या कर रही थी पूरी टीम और मेडिकल आफ़िसर और सपोर्ट स्टाफ़ ? कैसे होगा राज का भंडाफोड़? आशुतोष ने पूरे मामले पर खेल विशेषज्ञ संजय झा से बात की
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।