उत्तर प्रदेश की योगी सरकार साढ़े चार साल पूरे होने पर सालगिरह जैसा उत्सव मना रही है। शायद पहली बार हो रहा है कि कोई सरकार साढ़े चार साल भी मना रही हो। क्या इसलिए कि चुनाव से पहले वादे याद दिलाए जा सकें? या इसलिए कि चुनाव के वक्त लोगों को वादे याद न आ सकें? आलोक अड्डा में आलोक जोशी के साथ भाजपा के अश्विनी शाही, समाजवादी पार्टी के घनश्याम तिवारी, और वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र नाथ भट्ट।