महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फिर महाराष्ट्र में बाहरी या परप्रांतीय लोगों का मुद्दा छेड़ दिया है। यह कानून व्यवस्था का सवाल है या मराठी वोटों पर निशाना? शिवसेना ने चोला बदला तो क्या करेंगी कॉंग्रेस और एनसीपी? सिर्फ महाराष्ट्र तक रहेगा या उत्तर प्रदेश भी पहुंचेगा उद्धव का यह बाहरी कार्ड?