विपक्ष का सरकार पर बड़ा आरोप । सरकार करा रही है विपक्ष और कुछ मीडिया वालों की करा रही है जासूसी । सरकार ने कहा बकवास लेकिन जाँच को तैयार । हंगामा तब मचा जब एप्पल ने भेजा I Phone रखने वालों को Spy Alert का नोटिफिकेशन भेजा । क्या है सचाई ? क्या सरकार रंगे हाथ पकड़ी गई ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोद अग्निहोत्री, एम के वेणु और करण वर्मा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।