तालिबान के बढ़ते क़ब्ज़े से भारत में चिंता है । क्या तालिबान का इस्तेमाल पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने में करेगा ! आख़िर क्यों भारत तालिबान के संपर्क में नहीं रहा ? आशुतोष ने अफ़ग़ानिस्तान में भारत के पूर्व राजदूत विवेक काटजू से पूछे ये सवाल !
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।