मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक ख़त्म । कई बड़े फैसले लिये गये । लेकिन सबसे बड़ा सवाल कैसे हारेगी बीजेपी 2024 के चुनाव में । क्या इस बारे में इंडिया गठबंधन के पास है कोई पुख़्ता रणनीति ? कांग्रेस कैसे करेगी मोदी का सामना ? विधानसभा चुनावों के नतीजे क्या लोकसभा में भी दिखेंगे ? आशुतोष ने जाना कांग्रेस की बेहद तेज़तर्रार प्रवक्ता और सोशल मीडिया टीम की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत से
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।