सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को ज़बर्दस्त झटका दिया है । मोदी सरकार हतप्रभ है । अगर कोर्ट का फ़ैसला लागू हुआ तो सरकार बुरी तरह से घिर जायेगी ? चुनाव में उसे काफ़ी बदनामी झेलनी पड़ेगी ? मशहूर वकील प्रशांत भूषण का कहना है कि सरकार क़ानून ला फ़ैसला बदल सकती है ? आशुतोष ने की उनसे बात ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।