संसद से लेकर सत्ता के गलियारे तक तीन तलाक़ पर छिड़ी बहस के बीच बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने सत्य हिंदी से कहा कि जब मुसलिम देशों में भी ट्रिपल तलाक़ को सही नहीं ठहराया गया तो फिर हिंदुस्तान में इसे सही ठहराने की कोशिश क्यों की जा रही है? उन्होंने आगे कहा कि यह मुसलिम महिलाओं के सिविल राइट्स हैं, इसी वजह से यह फ़ैसला लिया गया है। उन्होंने साफ़ किया कि यह कहीं से भी मुसलिम समाज के ख़िलाफ़ कदम नहीं है।
मसजिद में नमाज़ पढ़ने से कोई नहीं रोक सकता : शाहनवाज़
नोएडा में पार्क में नमाज़ अदा करने पर सरकार की तरफ़ से रोक लगाए जाने पर शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि इस फ़ैसले से मुसलिम समाज के लोग बिल्कुल भी नाराज़ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस मुल्क के मुसलमानों को मसजिद में नमाज़ अदा करनी चाहिए, चाहे कोई भी सरकार हो मुसलमानों को मसजिद में नमाज़ पढ़ने से नहीं रोका जा सकता है। हुसैन का कहना है कि खुले में चाहे कोई भागवत कथा हो रही हो, कोई धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हों या फिर नमाज़ हो रही हो, इन सबके लिए पार्क में इजाज़त ली जाती है। उन्होंने आगे कहा कि पार्क घूमने और टहलने के लिए बनाए जाते हैं, न कि नमाज़ पढ़ने के लिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कई जगह हैं जहाँ पर खुले में नमाज़ होती है, लेकिन इसके लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। इसलिए यह अफ़वाह फैलाना कि खुले में नमाज़ को बैन कर दिया है यह ठीक नहीं है, यह एक तरीके से दुष्प्रचार है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 'सबका साथ सबका विकास' वाली सरकार है।'भारत का मुसलमान देशभक्त'
शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि हिंदुस्तान के मुसलमानों की देशभक्ति पर कभी शक नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब इस देश का बॅंटवारा हुआ तो जिन लोगों को इस मुल्क से मुहब्बत नहीं थी वे यहाँ से पाकिस्तान चले गए। हुसैन ने कहा कि पूरे विश्व का सबसे ज़्यादा देशभक्त मुसलमान अगर कहीं रहता है तो वह हिंदुस्तान में रहता है। उन्होंने कहा कि यहाँ के मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश और हिंदुओं से अच्छा दोस्त कोई और नहीं हो सकता। इस देश में दोनों क़ौमें ख़ुशी-ख़शी साथ रहती हैं।
अपनी राय बतायें