सपा नेता आज़म खान ने कहा ऐसे चुनाव का क्या मतलब। बीजेपी को बिना चुनाव के ही विजेता घोषित कर दें। क्या पुलिस प्रशासन ही बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं? रामपुर और मैनपुरी में समाजवादी पार्टी लगातार शिकायतें क्यों कर रही है? क्या यह बहानेबाज़ी है? या बीजेपी सपा को हराने के लिए किसी भी हद तक जाएगी?