चुनाव के पहले राजस्थान बीजेपी में घमासान मचा है । वसुंधरा कैंप को हाशिये पर डालने की कोशिश लगातार हो रही है । अब उनके सहयोगी और पूर्व विधानसभा स्पीकर को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है । क्या है इसके मायने ? आशुतोष के साथ चर्चा में विजय विद्रोही और अनिल शर्मा ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।