बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने मैनिफ़ेस्टों जारी किया है । बीजेपी के नहले पर दहला मारते हुये कांग्रेस ने गैस सिलेंडर 400 रुपये में देने का वादा किया है । साथ चिरंजीवी योजना के तहत स्वास्थ्य राशि 25 लाख से बढ़ा कर 50 लाख कर दी है ? क्या ये कांग्रेस का गेम चेंजर है ? आशुतोष के साथ चर्चा में विजय विद्रोही, हरि कुमार, मुकेश माथुर और राज कुमार सिंह ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।