राहुल गांधी ने सावरकर पर फिर हमला किया । कहाँ सावरकर ने माफ़ी माँगी। गांधी नेहरू और पटेल ने कभी माँफी नहीं मांगी । सावरकर ने क्यों ऐसा किया ? क्या किसी रणनीति के तहत किया या कुछ और कारण थे ? क्या ने वाक़ई अंग्रेज़ों के साथ हो गये थे जेल से छूटने के बाद ? आशुतोष ने पूरे विवाद पर सावरकर पर रिसर्च करने वाले और किताब लिखने वाले शम्सुल इस्लाम से बात की ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।