बजट पर राहुल का सरकार पर ज़बर्दस्त हमला । मोदी के बजट को बताया ऐसा चक्रव्यूह जिसने देश को जकड़ रखा है । अंबानी अड़ानी पर हमला बरकरार । कहा जाति जनगणना से तोड़ेंगे मोदी का चक्रव्यूह । क्या है राहुल की राजनीति और आगे की रणनीति ? आशुतोष के साथ चर्चा में विनोद शर्मा, सबा नकवी, संजय कुमार, कार्तिकेय बत्रा और गुरदीप सप्पल ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।