पुडुचेरी में राजनीतिक ज़मीन कैसे बना रही बीजेपी?
- वीडियो
- |
- |
- 17 Feb, 2021
भाजपा का राजनीतिक कौशल सबसे अलग है वह जिस पार्टी से टकराती है उसके नेताओं को आत्मसात कर लेती है .बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का बड़ा हिस्सा अब भाजपा में है .पुडुचेरी में भाजपा की कोई जमीन नहीं रही है पर इस रणनीति से वह अपनी राजनीतिक जमीन बना रही है .इस काम में कोई बाधा आये तो उसे वह हटा देती है .पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी उदाहरण हैं