मोदी-शाह तमाम क्षत्रपों के पर क्यों कतर रहे हैं?
- वीडियो
- |
- 28 Sep, 2023
मोदी-शाह एक-एक करके तमाम क्षत्रपों के पर क्यों कतर रहे हैं? क्या बीजेपी के क्षेत्रीय नेता नाकारा हो गए हैं? क्या मोदी-शाह एक नया नेतृत्व खड़ा करना चाहते हैं? क्या इस अभियान के पीछे पूर्ण राजनीतिक नियंत्रण कायम करना है? क्या इसके पीछे कोई आर्थिक एजेंडा भी काम कर रहा है? कहीं ये रणनीति बीजेपी को भारी तो नहीं पड़ जाएगी?