क्या संसद अब तानाशाही रवैए से चलाई जा रही है?
- वीडियो
- |
- 1 Dec, 2021
राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन पर गतिरोध लगातार बना हुआ है। आज भी विपक्षी दलों ने विरोध जताया, राहुल गाँधी ने कहा तानाशाही के आगे वो नहीं झुकेंगे। उधर सांसदों ने भी माफ़ी मांगने से इंकार कर दिया है। क्या संसद का ये सत्र वाशआउट की तरफ बढ़ रहा है और क्या आगे आने वाले सत्र भी ऐसी अलोकतांत्रिक तरीके से ही चलेगी?