भाजपा के 'बाहुबली' सांसद और कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने 11 जून को अपने ही राजनीतिक मैदान गोंडा में शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान बृजभूषण ने कथित तौर पर पीएम मोदी को भी सर्टिफिकेट दिया? क्या अब बृजभूषण पीएम मोदी को भी प्रमाणपत्र देने लायक हो गए हैं?
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।