कोरोना की वजह से मोदी के ख़िलाफ़ लोगों में असंतोष बढ़ रहा है ? अमेरिकी Data Intelligence Company, Morning Consult का सर्वे । आशुतोष के साथ चर्चा में संजय कुमार, हरि कुमार और नीरजा चौधरी
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।