हिंदुत्ववादियों के प्रचार में कितनी सचाई है कि मुसलमान ज़्यादा बच्चे पैदा करते हैं ? कि मुसलमान एक दिन बहुसंख्यक हो जायेंगे ? कि हिंदू अल्पसंख्यक हो जायेंगे ? क्यो करते हैं हिंदुत्ववादी ये प्रचार । पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरेशी ने इसकी विवेचना की है और बताया है कि ये झूठ हैं और सरकारी आँकड़े भी इसकी तस्दीक़ करते हैं ? आशुतोष ने एस वाई कुरेशी से बात की
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।