विधानसभा चुनावों में करारी हार । क्या गहलोत कमलनाथ की वजह हारी कांग्रेस ? क्या कांग्रेस उठायेगी कड़े कदम ? क्या हारे हुए नेताओं का लिया जायेगा इस्तीफ़ा ? क्या ये नेता खुद इस्तीफ़ा देंगे या हटाये जायेंगे ? आशुतोष के साथ चर्चा में देश के सबसे बड़े पत्रकारों में से एक नीलांजन मुखोपाध्याय ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।