मणिपुर: मोदी का टूल किट कितना कारगर होगा?
- वीडियो
- |
- |
- 21 Jul, 2023
मणिपुर में नाकामी से हो रही बदनामी को रोकने के लिए मोदी का टूल किट कितना कारगर होगा? क्या एएनआई का झूठ इसी टूल किट का हिस्सा था? बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ का नाम लेने से क्या लोग मणिपुर को भूल जाएंगे? क्या तरह-तरह के झूठ फैलाकर बीजेपी खुद को पाक-साफ़ बता सकेगी? कहीं झूठों का परदाफ़ाश उसकी और भी फ़ज़ीहत तो नहीं कर देगा? क्या अब मोदी सरकार की साख को अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री के इस्तीफ़े ही बचा सकते हैं?