नार्थ पूर्व राज्यों में ममता की हार । त्रिपुरा में खाता नहीं खुला । मेघालय में उम्मीद से ख़राब प्रदर्शन । बंगाल में उपचुनाव में हार । ममता का कहना कि वो 2024 में किसी से गठबंधन नहीं करेंगी । क्या वो चुनावी हार से बौखला गई हैं या फिर मोदी के सामने सरेंडर कर दिया ? आशुतोष के साथ चर्चा में मोनिदीपा बनर्जी, पूर्णिमा त्रिपाठी, प्रभाकर तिवारी और विजय विद्रोही ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।