ममता ने विपक्ष को चिट्टी लिखी है । विपक्षी दल एक हो ! सरकारी एजेंसियों का बेजा इस्तेमाल कर रही है मोदी सरकार ! तो डर गई हैं ममता और अब चाहती है विपक्षी दलों की एकता ? आशुतोष के साथ चर्चा में गौतम लाहिड़ी, राहुल देव, राजेश जोशी, य़शोवर्धन आज़ाद और आनंद वर्द्धन सिंह।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।