टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया है । और अगर जाँच में आरोप साबित हुए तो जेल भी जाना पड़ेगा । महुआ के साथ पूरा विपक्ष खड़ा । क्या होगा अब आगे आशुतोष के साथ चर्चा में पूर्णिमा त्रिपाठी, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन सिंह और मोनिदीपा बनर्जी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।