महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीख़ों का ऐलान हो गया है । लोकसभा चुनावों में बीजेपी को ज़बरदस्त नुकसान झेलना पड़ा था । ऐसे में विधानसभा चुनाव मोदी के लिये बड़ा टेस्ट होगा ? क्या बीजेपी और सहयोगी अपनी सरकार बचा पायेंगे और क्या विकास अघाडी अपनी सरकार गँवाने का बदला ले पायेगी ? क्या होगा महाराष्ट्र में ? चुनाव विश्लेषक CSDS के संजय कुमार के साथ चर्चा में आशुतोष ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।