पिछले साल तब्लीग़ियों को कोरोना के लिये ज़िम्मेदार ठहराया गया था । अब कुंभ में लाखों लोग स्नान कर रहे हैं, तब जब मंगलवार को 1.8 लाख मरीज आये । धर्म के नाम पर भेदभाव ? देखे आशुतोष के साथ
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।