मध्यप्रदेश में 17 को पोलिंग । बीजेपी कांग्रेस में टक्कर । ओपिनियन पोल में कांग्रेस आगे, बीजेपी पीछे । क्या बीजेपी को शिवराज को नज़रअंदाज़ करना महंगा पडेगा ? क्या कमलनाथ अपने दम पर सरकार बना पायेंगे ? आशुतोष ने C Voter के विज़िटिंग फेलो कार्तिकेय बत्रा के साथ जाना मध्यप्रदेश चुनाव का हाल ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।