2024 चुनावों में क्या होगा ? क्या मोदी तीसरी बार सरकार बनायेंगे या फिर INDIA गठबंधन क़ो मौक़ा मिलेगा ? अगर अभी लोकसभा चुनाव हो तो कितनी सीटें मिलेगी NDA और INDIA को ? महाराष्ट्र, बिहार में किसका पाला भारी रहेगा ? कर्नाटक, यूपी और बंगाल में कौन आगे रहेगा ? ETG Research और Times Now ने survey किया है, जाने कितनी सीटें मिलेगी ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।