चुनाव खत्म हो गया । नतीजे आ गये । मंत्रिमंडल का गठन हो गया । अब बड़ा सवाल कब तक चलेगी सरकार ? कब तक साथ रहेंगे नीतीश नायडू ? क्या मोदी बदलेंगे ? मुस्लिम समाज में क्या हो रहा है बदलाव ? इस सवालों की पड़ताल की आशुतोष ने दिल्ली के पूर्व उप-राज्यपाल नजीब जंग से जिन्होंने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी हिंदू मुस्लिम के सवाल पर ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।