अरविंद केजरीवाल अचानक हनुमान भक्त क्यों हो गया? अब आप के नेता एक क़दम आगे बढ़ कर क्यों कह रहे हैं कि दिल्ली में सुंदर कांड का पाठ करेंगे और अयोध्या में हनुमान मंदिर बनना चाहिए? क्या आप ने बीजेपी के हिंदुत्व की काट के लिए बीजेपी की अयोध्या में ही दो-दो हाथ करने की ठान ली है? ऐसा क्यों? देखिए आशुतोष की बात में वरिष्ठ पत्रकार शैलेश के साथ चर्चा।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।