कर्नाटक चुनावों का ऐलान कभी भी हो सकता है । लेकिन सत्ताधारी बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं लग रही है । पार्टी गुटों में बंटी लगती है । भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और कांग्रेस जोश में दिख रही है ? क्या बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है ? आशुतोष के साथ चर्चा में विजय ग्रोवर, संजय कुमार, कार्तिकेय बत्रा, श्री हरि और आर के मट्टू ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।