इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुटरेस का इस्तीफा माँगा ? क्यों इज़राइल ने युएन कर्मचारियों का वीसा रोका ? क्या संकट काफी बढ़ गया या फिर इज़राइल बड़े तनाव में है ? क्यों मध्यपूर्व एशिया में लंबे समय तक रिपोर्टिंग कर चुके वरिष्ट पत्रकार अतुल अनेजा कह रहे हैं कि इज़राइल काफी कमजोर हो चुका है और अरब देशों में काफ़ी मतभेद हैं ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।