अब तक की सबसे बड़ी पहेली है कि क्यों नहीं रोक पाया इज़राइल हमास का हमला ? कहाँ हुई चूक और क्या वो ले पायेगा बदला ? आगे क्या होगा ? आशुतोष ने की बात अर्जुन हरदास से जो American Jews Community के India Representative हैं ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।