हरियाणा विधानसभा चुनाव पर Opinion Poll. लगातार दो बार सरकार बनाने वाली बीजेपी की हालत क्यों हैं हरियाणा में खराब । पिछले बार के किंग मेकर दुष्यंत चौटाला क्यों है परिदृश्य से ग़ायब ? क्यों है कांग्रेस बम बम ? मोदी का जादू कितना चलेगा ? आशुतोष ने LokPoll Survey के नतीजों पर बात की शीतल पी सिंह, रविंद्र सिंह श्वैराण और मदन मोहन झा से ।
पत्रकारिता में एक लंबी पारी और राजनीति में 20-20 खेलने के बाद आशुतोष पिछले दिनों पत्रकारिता में लौट आए हैं। समाचार पत्रों में लिखी उनकी टिप्पणियाँ 'मुखौटे का राजधर्म' नामक संग्रह से प्रकाशित हो चुका है। उनकी अन्य प्रकाशित पुस्तकों में अन्ना आंदोलन पर भी लिखी एक किताब भी है।